इस सिद्धांत के अनुसार किसी वस्तु के प्रकाश और ऊष्मा जैसी विकिरण ऊर्जा का उत्सर्जन या अवशोषण सतत नहीं होता बल्कि असतत रूप से छोटे-छोटे संवेष्टन( packets) होता है इन छोटे संदेशों को क्वांटम कहते हैं एक क्वांटम (Quantum) की ऊर्जा को निम्नलिखित समीकरण के द्वारा व्यक्त किया जाता है.
E=hv
Where h= plank constant
E = Energy of quantum